Business Ideas For WOMEN’S |घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज

Business Ideas For WOMEN’S |घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज आज मैं आपके लिए घर बैठे बिजनेस आइडिया लेकर आई हूं जो मेरी friends हाउसवाइफ है या घर से रहकर कुछ काम करना चाहती हैउनके लिए मेरे अनुभव के अनुसार यह आर्टिकल मेने लिखा है जो मेरी बहनों को मदद रूप रहेगा स्टार्टिंग में अपने बिजनेस में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना नहीं है

थोड़ा बहुत इन्वेस्टमेंट करके आप अपना बिजनेस स्टार्टअप कर सकती है , मेरी बहने पढ़ी-लिखी होने के बावजूद अपने बच्चों की वजह से जॉब नहीं कर पाती और अक्सर लोग सुनाते हैं कि तुम इतना पढ़ी लिखी होके कुछ कमा नहीं रही हो मैंने यह आर्टिकल मेरी बहनों के लिए लिखा है क्योंकि मैं भी एक पढ़ी लिखी हूं और मुझे भी सब लोग सुनाते हैं तुम इतना पढ़ी लिखी हो , तो भी कुछ कमा नहीं रही हो लेकिन मेरी छोटी बच्ची की वजह से मैं जॉब नहीं कर पा रही हूं क्योंकि उसको संभालने वाला कोई नहीं है उसकी वजह से मैंने यह बिजनेस घर पर स्टार्ट किया है

Business Ideas For WOMEN’S |घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज और मैं अच्छा कमा रही हूं मेरा यह आर्टिकल मेरी उन बहनों के लिए मदद रूप रहेगा धन्यवाद आप कभी खुद को ब्लेम मत कीजिये में कुच्छ कमा नही पा रहिहु बस आप मारकेट को ध्यान में रखते हुवे आप आपका BUSNESS स्टार्ट कीजिये ये मत सोचो मुजे कोइ साथ नही देता में अकेली हु, नारी एक सकती का रूप होती  है खुद को कभी कमजोर मत सोचो भगवान मुसीबत देता है तो साथ में मुसिबत का हल भी देता है बस आपको वो हल को ढूँढना है  और अपनी मंजिल पे पोह्चने का रास्ता बनाना है स्वमिविवेकंद ने कहा है BE BOLD BE STRONG STENGTH IS LIFE WEAKNESS IS DEATH

1.ब्यूटी पार्लर व्यवसाय:

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय महिलाओं के बीच बहुत ही प्रचलित है आधुनिक जीवनशैली में हर महिला की इच्छा होती है कि वह सुंदर दिखे ब्यूटी पार्लर व्यवसाय में फेशियल, मेकअप, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइलिंग, मेंनीक्योर, पेडिक्योर, वैक्सिंग, ब्राइडल मेकप वगेरे किया जाता है आप यह काम अपने घरपे रहके भी स्टार्ट कर सकते है

आप पुरे लगन से ब्यूटी पार्लर व्यवसाय सिखने का प्रयाश करे आप अपने घर पर रहके बचो को सँभालते हुवे और घर को सँभालते हुवे अपने पेरोपे खड़े हो पावोगे और पेसे भी कमा पावोगे किसी भी काम सफ्लता पूर्वक करनेका प्रयाश करे अगर आपके पडोश में ब्यूटी पार्लर है तो आप ऐसा मत सोचिये में पार्लर खोलूंगी तो नही चलेगा आप  जितना अच्छा काम करेंगे हर चीज में कस्टमर को ध्यान में रखते हुवे इतना अच्छा आपका ब्यूटी पार्लर चलेगा

ब्यूटी पार्लर कोर्स कहा से करे

आप व्सरकारी इंस्टिट्यूट आईटीआई में कोर्स कर सकते है और आप इन्टरनेट के माध्यम से भी शिख सकते है YOUTUBE  में आप सर्च करके वीडियो देख के सिख सकते है आज कल सबके पास  मोबाइल होते है जो आपके पास मोबाइल न होतो आपके घरमे किसीभी सदस्य के पास मोबाइल हो तो आप थोडा टाइम निकाल के  सिख सकते है प्रक्टिकल सहित आपको YOUTUBE पे  विडीओ मिलजायेंगे व्सरकारी इंस्टिट्यूट में कोर्स करने से आपको प्रमाण पत्र  मिलजाता है इस से  आपकी शोप खोलने के लिए बेंक से लोन भी ले सकते हें आपको कोर्स 6 MONTH  का या इस से ज्यादा समय का करना होगा तब ही आप लोंन के लिए अप्लाई करपावोगे

व्यवसाय तो बहुत सारे होते हें मगर आप ऐसा व्यवसाय चुनो की लोगो को उनकी जरुरत रोजिंदे जीवन में हो वोही BUSSNESS मेरे हिसाब से कभी फ़ैल नही होगा आप जरुर SUCESS हो पावोगे

जरुरी नहिहे की आपके पास ब्यूटी पार्लर का हर सामान हो तब ही आप ब्यूटी पार्लर स्टार्ट करो पहले बेसिक चीजे खरीदो जो सस्ती हो ,फिर दुसरे सामान ख़रीदे जेसे इनकम होने लगे बाद में चीजे खरीद ते जाये  पहले आपको  आयब्रो ,फेसिअल, हेर कट से स्टार्ट करना चाहिए

ब्यूटी पार्लर व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए किन चीजो की जरुरत पड़ेगी :

ब्यूटी product
  • वोल मिरर ,फेसिअल चेर ,हेर कटिंग, केची, फेसिअलबेड , बॉडीमसाजर ,हेड स्टीमर ,फेसिअल स्टीमर
  •  हेर स्टेटिंग मशीन ,अल्ट्रासोनिक मशीन ,हाय फ्रिकवंसी मशीन ,गेल्वेनिक मशीन ,सेम्पू वास यूनिट
  • फुट स्पा ,हेर ड्रायर ,स्किन एनालाय्ज़र ,क्यूटिकल रिमूवर ,ब्रस, कंगी ,रोलर

2.सिलाई का काम : आप सिलाइ सिख के घर से व्यसाय स्टार्ट कर सकती है

सिलाई मशीन

महिलाओं के लिए कपड़े का व्यापार एक ऐसा क्षेत्र है जो घरेलू महिलाओं के लिए  एक अच्छा व्यवसायिक विकल्प  है। एक स्त्री को अपने घर से ही कपड़ों का व्यापार चलाने की अनुमति देने से वह अपने परिवार के साथ समय बिता सकती है और आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्राप्त कर सकती है। यदि आप भी घरेलू महिला हैं और कपड़ों के व्यापार में रुचि रखती हैं, तो ये बहुत अच्छा विचार हैं

ऑनलाइन कपड़े बेचना  : आजकल ऑनलाइन व्यापार बहुत लोकप्रिय हो गया है और यह घरेलू महिलाओं के लिए एक आसान विकल्प है। आप अपनी खुद की वेबसाइट या ऑनलाइन  प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके बनाये हुवे कपड़ो को बेच सकती हैं। आपको उचित मूल्य सेट करके गुणवत्ता और फैशनेबल कपड़ों को बनाके सरुवात  करनी चाहिए ताकि आपकी वेबसाइट या स्टोर खासकर महिलाओं को आकर्षित करे।

fashion designer
  • स्थानीय बाजार और मेला: अपने घर के पास स्थानीय बाजारों और मेलों में अपने कपड़ों की दुकान स्थापित करना भी एक बढ़िया विचार होगा  यहां लोग आपके उत्पादों को सीधे देखकर और आपसे बातचीत करके खरीदने का मौका प्राप्त करेंगे। आपको अपनी दुकान को आकर्ष और अच्छीतरह से सजाना चाहिए ताकि लोग आपकी दुकान को ध्यान से देखें और उत्पादों में रुचि रखें।
  • सिलाइ  कोर्स कहां से करें:
  • आप सरकारी इंस्टीट्यूट से कोर्स कर सकती हें जेसे आईटीआई में ये कोर्स चलता हें आप वहा जॉइंट कर सकते हे एक दूसरा ओपसन हें YOUTUBE आप YOUTUBE पे VEDIO देख सिलाइ सिख सकते है आपको प्रैक्टिकल सहित विडीयो मिलजायेंगे  आप ब्लाउज़ सलवार सूट सिलाइ करके आपका ववसाय स्टार्ट कर सकती है रेडीमेड कपड़ो में साइड स्टिच करके भी अच्छा कमा सकती है रेडीमेड कुर्ती लूस होती हें उनको पहले साइड में स्टिच करवाना पड़ता हें तब जाके  पहन ने के लिए रेडी हो सकती हें आज कल बजार में रेडी मेड कपड़ो का चलन बहुत बड गया है ज्यादातर कोइ स्टिच नही करवाता

  टेलरिंग tools:

टेलरिंग tools

सिलाइ  सिखने के लिए आवश्यक साधन :

शुइ ,धागा ,मेसर टेप ,केची ,चोक ,सिलाइ मशीन ,कपडा

  • सिलाइ करने के लिए आपको इस प्रकार के साधनों की जरुरत पड़ेगी
  • टेलरिंग कार्यों को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपकरण उपयोग किए जाते हैं। यहां कुछ प्रमुख टेलरिंग उपकरणों के लिस्ट बताये है
  • सिलाई मशीन: यह उपकरण एक महत्वपूर्ण है जो कपड़ों को सिलने के लिए उपयोगमें लिया जाता  है। यह बिजली से चलने वाली या हैंड- ओपरेटह दो प्रकार की आती है  और विभिन्न सिलाई कार्यों को पूरा करने में मदद करती है।
  • कटिंग टूल्स: उचित रूप से कपड़ों को काटने के लिए कटिंग टूल्स की आवश्यकता होती है। इनमें कटिंग सीज़र्स, कटिंग चक्की, कटर, आदि शामिल हो सकते हैं।
  • मापन उपकरण: मापन उपकरण कपड़ों को सही माप पर काटने और सिलने के लिए उपयोगमें लिया जाता हैं। ये उपकरण में इंच टेप, ताऊल, रेसिंग वील, आदि शामिल हो सकते हैं।
  • सिलाई की सामग्री: टेलरिंग के लिए विभिन्न सिलाई सामग्री का उपयोग होता है, जैसे कि धागा, बटन, दांतेदार, नीडल, आदि।
  • आप अपना व्यवसाय ऑफलाइन और ऑनलाइन चला सकती हें जेसे खुद की कपडोकी वेबसाइट बनाके और amezon, flipcart ,messo जेसे ऑनलाइन स्टोर पे आप अपनी प्रोडक्ट लिस्ट करके बेच सकते है 
  • आपको अच्छी कम्पनी का सिलाइ मशीन लेके काम स्टार्ट करना चाहिए कोइ भी बिज़नेस हो पहले स्टार्ट करने के लिए आपको थोडा बहुत पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा ये भी बिज़नेस बहुत अच्छा है लोगो की जरुरत हें मेरे हिसाब से आप हाउस वाइफ हें और आप कमाना चाह्ती है तो ये बिज़नेस  बहुत अच्छा है

3. केक बनाना :

cake
  • केक एक ऐसी विशेष मिठाई है जो हर उत्सव और अवसर पर खुशियों का एक प्रतीक होता है। केक बनाने का व्यवसाय एक ऐसा व्यापार है जो आपको आपकी पेशकश में खुद को आनंद दायक बनाने का मौका देता है, साथ ही आप लोगों की समृद्धि और खुशहाली में भी योगदान करते हैं।
  • अच्छी गुणवत्ता वाले सामग्री का चयन करें आप ग्राहकों को विशेष स्वाद का आनंद दे सकें और अपने केक निर्माण व्यवसाय में विविधता प्रदान करें। नए-नए फ्लेवर्स, आकार, आकृति और डिजाइन के केक बनाएं जो आपके ग्राहकों को आकर्षित करेंगे।
  • अपने केक निर्माण व्यवसाय के लिए उचित स्थान का चयन करें जहां आपको काम करने की सुविधा हो। साथ ही, अपनी व्यापारिक पहचान को प्रशंसा करने के लिए प्रचार और मार्केटिंग के लिए उचित योजना बनाएं। केक बनानेका व्यवसाय आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां खुशियां को जीवंत करने का एक माध्यम प्रदान करता है। अपनी कला को लोगो मे बाटने  का अवसर मिलता है
  • सामग्री की तैयारी: केक बनाने के लिए आपको आवश्यक सामग्री को तैयार करनी होगी। इसमें मैदा, चीनी, मक्खन, अंडे, वेनिला एक्सट्रैक्ट, बेकिंग पाउडर, नमक आदि शामिल हो सकते हैं।

    रेसिपी : एक अच्छी केक रेसिपी को बनाने के लिए जो आपके स्वाद के अनुसार हो और आपके व्यापार के  अनुरूप हो। आप वेबसाइटों, पुस्तकों, या अनुभवी केक वाले बेकरों से सलाह ले सकते हैं।

    नियमित अभ्यास: केक बनाने का काम करते समय नियमित अभ्यास करें। सही प्रमाणों, समय, और तकनीक का पालन करें। इससे आपका केक बेहतर स्वादिष्ट और स्वस्थ बनेगा

    विभिन्न प्रकार के केक सीखें: केक बनाने के विभिन्न प्रकार केक सीखें जैसे कि वनिला केक, चॉकलेट केक, फ्रूट केक, पाउंड केक, आदि। इससे आपके पास विस्तृत विकल्प होंगे और ग्राहकों की पसंद को पूरा करने में मदद मिलेगी।
  • नोज़ल सेट : केक नोजल केक डेकोरेशन के लिए उपयोग होते हैं। ये छोटे पाइप जैसे उपकरण होते हैं इसमे क्रीम  छिद्र द्वारा बाहर निकलता है और क्रीम को नियत रूप में  निकालने में मदद करता  हैं। इन नोजल का उपयोग केक को जीरो सेंटिमीटर तक छोटे या बड़े छेद्र के रूप में डेकोरेट करने के लिए किया जाता है। यह एक आकर्षक और सुंदर केक डेकोरेशन करनेमे मदद  करता है और आपके केक को आकर्षक  बनाने में मदद करता है।
  •  piping  बैग : पाइपिंग बैग प्लास्टिक या कपड़े का बना होता  है जो केक डेकोरेशन के लिए उपयोग होता है। जिसमें क्रीम, भरी जाती है  इसे उचित नोजल के साथ जोड़कर इसका उपयोग केक पर डेकोरेशन करने के लिए किया जाता है। पाइपिंग बैग को दबाकर क्रीम को नियंत्रित ढंग से बाहर निकाला जाता है जिससे सुंदर और आकर्षक डिज़ाइन बनाया जा सकता है।
  • केक आइसिंग स्पैचुला: केक आइसिंग स्पैचुला एक स्टील का लम्बा पतला नाइफ होता है और साथमे हैंडल होता है जो केक की आइसिंग करने के लिए उपयोग होता है।  जिसे पकड़ने के लिए हाथ में रखा जाता है। यह केक के ऊपर  आइसिंग क्रीम, ग्लेज या अन्य मिश्रण को एकत्र करने और फैलाने के लिए उपयोग होता है। इसका उपयोग आइसिंग को समतल और समान ढंग से केक पर लगाने के लिए किया जाता है। यह एक साधन  है जो केक को सुंदर और आकर्षक बनाने में मदद करता है।
  • Cake Slicer :
  • केक स्लाइसर एक उपकरण होता है जो केक को टुकड़ों में काटने के लिए उपयोग होता है। यह एक धातु से बना होता है जिसमें एक सखत और तेज ब्लेड होता है। इसका उपयोग केक को  समान आकार के टुकड़ों  में काटने के लिए किया जाता है। यह ब्लेड आसानी से केक को अलग करने और बहुत अछेसे से टुकड़ों को अलग करने में मदद करता है। यह बारीक, सुंदर और बराबर आकार के केक स्लाइस बनाने में मदद करता है
  • Measuring Cups :  खाद्य सामग्री को मापने के लिए उपयोग होता हैं। ये आमतौर पर प्लास्टिक, प्याला, या मेटल से बने होते हैं और अलग-अलग मात्रा ओं को मापने के लिए आता हैं। मापन कप्स एक और रसोई कार्यों में आटे, चीनी, तेल, दाल, और अन्य सामग्री को सही मात्रा में मिश्रित करने में मदद करते हैं। ये आपको एक स्थिर माप और मानक मात्रा के अनुसार सही रेसिपी के लिए सहायता प्रदान करते हैं। मेज़रिंग कप्स एक महत्वपूर्ण रसोई उपकरण हैं जो खाद्य तैयारी में सही मात्रा और अनुपात को सुनिश्चित करने में मदद करता  हैं।
  • टर्नटेबल: केक के लिए टर्नटेबल महत्वपूर्ण  है जिसका उपयोग केक की आकृति को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है। यह एक घूमने वाली प्लेट होती है जिस पर केक को स्थिर किया जाता है। जब केक स्थिर होता है, तो आप उसे ध्यान से घूमा सकते हैं ताकि आप उसे चारों ओर से बारीकी से डेकोरेट कर सकें। यह केक डेकोरेशन को और सुंदर बनाने में मदद करता है। टर्नटेबल को ध्यान से घुमाकर आप अपने केक पर  क्रीम, फ्लावर्स और अन्य डेकोरेशन सामग्री को लगा सकते हैं जिससे आपका केक और आकर्षक और सुन्दर दिखेगा।
  • Silicone Spatula: सिलिकॉन स्पैचुला जिसमें एक सिलिकॉन ब्लेड और हैंडल होता है। यह खाद्य सामग्री को मिश्रित करने, पलटने और हिलाने के लिए उपयोग होता है। सिलिकॉन के मुख्य लाभों में यह शामिल है खाद्य पदार्थों के साथ सुरक्षित और असरदार होता है। सिलिकॉन स्पैचुला का उपयोग केक मिश्रण, आइसिंग, फॉन्डेंट, में किया जाता है
  • केक मोल्ड : केक मोल्ड एक विशेष प्रकार का बर्तन होता है जिसका उपयोग केक बनाने के लिए किया जाता है। ये एक आकार देने वाला साधन  होता है जो केक को विशेष आकृति देता है जैसे कि गोल, फूल, ह्रदय, तारा, या किसी अन्य आकृति में  केक का आकर बन जाता है

    केक मोल्ड का उपयोग करने के लिए, आपको केक मिश्रण को मोल्ड में डालना होता है और इसे ओवन में या बड़े बर्तन में पकाना होता है। जब केक पक जाता है और ठंडा हो जाता है, तो आप मोल्ड को धीरे से हटा सकते हैं और केक की आकृति का आनंद ले सकते हैं। केक मोल्ड में केक बहुत आसान और मज़ेदार आकार में बन जाता है और आप इसे घर पर अपनी पसंद के अनुसार आकर दे सकते है
  • 300वाट बिटर मशीन : बिटर मशीन का उपयोग विपक्रीम को ब्लेंड करने के लिए किया जाता है इस से विप क्रीम अच्छी तरह जाग वली बनती है क्रीम जाग वाली होगी तब ही केक की फिनिशिंग अच्छी तरह बनेगी  केक के लिए आवश्यक मिश्रण को घोलने और पानी, तेल, अंडे और अन्य सामग्री को मिलाने के लिए होता है
  • बटर पेपर : बटर पेपर केक बनाने के लिए एक विशेष प्रकार का पेपर होता है। यह पेपर बटर को बेंकिंग टिन में रखने के लिए उपयोग  होता है ताकि केक पकने के बाद हम आसानी से निकाल सके। यह पेपर एक नॉन-स्टिक सतह प्रदान करता है जो केक को चिपक ने  से रोकता है और इसके साथ साथ बटर को भी सुरक्षित रखता है।

    केक बनाने के लिए बटर पेपर का उपयोग करना आसान होता है। आपको सबसे पहले बेकिंग टिन के आकार के अनुसार बटर पेपर को काटना होगा। इसके बाद, आपको टिन को .तेल या बटर से लिपित करना होगा और फिर बटर पेपर को अछेसे  से टिन में रखना होगा। केक मिश्रण को इसके ऊपर डालें और फिर बेकिंग की करे

    जब केक पक जाए और ठंडा हो जाए, तो आप सरलता से बटर पेपर को उठा सकते हैं और केक को सजाने या काटने के लिए तैयार हो जाता है बटर पेपर के उपयोग से केक का असली स्वाद बना रहता है और केक की सुंदरता को संरक्षित रखने में मद करता है
  • Food color: फ़ूड कलर एक कलर  होता है जिसका उपयोग खाद्य पदार्थों के रंग को बदलने के लिए किया जाता है। यह एक रंगीन घटक होता है जिसे खाद्य में मिलाकर रंग की प्रदर्शनी में वृद्धि करता हैं। केक बनाने में, फ़ूड कलर का उपयोग केक मिश्रण में कलर को दिखाने के लिए किया जाता है।

    फ़ूड कलर कई प्रकार के होते हैं, जैसे रेड, येलो, ग्रीन, ब्लू आदि। आप अपनी पसंद के कलर का उपयोग कर सकते हैं और इसे अपने केक मिश्रण में डाल सकते हैं। ध्यान दें कि फ़ूड कलर को धीरे-धीरे और सावधानीपूर्वक मिश्रण में मिलाना चाहिए ताकि समान  सेतरीके से  फैले और केक को  आकर्षक बनाये
    यदि आपको विभिन्न रंगों की लेयर्स वाला रंगीन केक बनाना है, तो आप अलग-अलग फ़ूड कलर को अलग-अलग मिश्रण में मिला सकते हैं और फिर इन मिश्रणों को केक के लेयर में  डाल सकते हैं। इससे आप एक  रंगीन केक तयार कर सकते है
color cake

4.छत पर सब्जियों की आर्गेनिक खेती:

terrace garden vegitable
  • छत पर सब्जियों की आर्गेनिक खेती करके हम घर बेठे आमदनी प्राप्त कर सकते है आज कल बाजार में मिलने वाली सबजिया केमिकल युक्त और ज़हरीली दवा छिड़की  हुइ मिलती है  वो हमारे परिवार के लिए हानिकारक होती है इसलिए हम खाली पडी छत का उपयोग करके छत पर सब्जियों की आर्गेनिक खेती कर सकते है

 सब्जी सीजन के अनुसार लगा सकते है 

  • मिडिया केसा उपयोग  करे : कोकोपीट, वर्मीकॉम्पोस्ट ,थोड़ी मिटटी  छतपर खेती करने के लिए हमे हलकी लाइट वेट मिश्रण का उपयोग करना चाहिए
  • ग्रोबेग का उपयोग सब्जी उगाने के किये कर सकते है  और सब्जियों के अनुसार GROWBEG की साइज़ सिलेक्ट करसकते है 12*12 ,15*15,ये टमेटो और फ्रूट प्लांट्स के लिए उपयोग  कर सकते है ओए  24*9 साइज़ की बागे पत्ते वाली सब्जी उगानेके लिए उपयोग में ले सकते है
  • हाइड्रोपोनिक तकनीक :
  • बिना मिटटी की खेती ये तकनीक में पानी में पोधे  ग्रो किये जाते है इसमे पत्तो वाली सब्जी बहुत अच्छी तरह ग्रो होती है
  • हाइड्रोपोनिक्स एक तकनीक है जो हमारे लिए फायदेमंद होती है। इसके द्वारा हम घर के अंदर बिना मिट्टी के सब्जियां उगा सकते हैं। यह एक सुरक्षित, स्वास्थ्यपूर्ण है । हाइड्रोपोनिक्स से हम पानी में पौधों को पोषण देते हैं और उन्हें सही मात्रा में पोषक तत्व प्रदान करते हैं। इससे हमें स्वस्थ और पौष्टिक सब्जियां मिलती हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस प्रणाली में खेती के लिए भूमि की जरूरत नहीं होती है, जिससे हम अपने घर के अंदर छोटे से छोटे स्थान पर भी सब्जियां उगा सकते हैं। यह हमें शहरी क्षेत्रों में खेती की संभावनाओं को बढ़ाते हैं और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देती है। हाइड्रोपोनिक्स की उच्च उत्पादकता और गहरी वातावरणिक संरक्षण के कारण यह आगामी पीढ़ियों के लिए विशेष महत्व रखती है।

हाइड्रोपोनिक में कौन-कौन सब्जियां उगाई जा सकती हैं

hydroponics
  •  हाइड्रोपोनिक्स प्रणाली में कई सब्जियां सफलतापूर्वक उगाई जा सकती हैं। यहां कुछ प्रमुख सब्जियां हैं जो हाइड्रोपोनिक्स के माध्यम से उगाई जा सकती हैं:
  • लेटस (सलाद पत्ता) पालक मेथी
  • पुदीना कोरियांडर (धनिया) बेल पेपर (कैप्सिकम) टमाटर.चेरी टमाटर ,खीरा गोभी. ककड़ी .बैंगन ये कुछ उदाहरण हैं, लेकिन हाइड्रोपोनिक्स में अन्य भी बहुत सारी सब्जियां उगाई जा सकती हैं। यह तकनीक विभिन्न फसलों के लिए उपयुक्त होती है
hydroponic vegitable

5.पशुपालन

dairy farming

पशुपालन गांव मैं महिलाएं रहती है उनके लिए एक अच्छा व्यवसाय है गांव में सब के पास जमीन होती है खुद का हरा और सुखा चारा होता है उसकी वजह से पशुपालन गांव में सफलतापूर्वक हो सकता है पशुपालन एक कठिन कार्य है घर में महिला हे और कोई करने वाला नहीं है तो यह पशुपालन का कार्य उनको में सजेशन नहीं करूंगी क्योंकि लेडीस को घर का काम बच्चों को संभालना और साथ में गाय भैंस की सेवा करना बहुत कठिन होता है क्योंकि पशुपालन में गाय भैंस को बच्चों की तरह रखना पड़ता है उनका देखभाल करना पड़ता है उनको चारा पानी सफाई उनके पीछे लगातार एक यक्ति रहता है तो ही पशुपालन हम सफलतापूर्वक कर सकते हैं

पशुपालन व्यवसाय में हम गाय भैंस का दूध निकालके शाम को डेयरी में भरने जाते हैं महीने के अंत में हमको दूध का पैसा डेरी से मिल जाता है दूध की मांग सब लोगों को रहती है यह प्रॉफिटेबल व्यवसाय है मगर बहुत कठिन व्यवसाय होता है मॉर्निंग में जल्दी उठना पड़ता है पशुओं का देखभाल करना पड़ता है रात में भी कभी कबार पशु को कुछ प्रॉब्लम हो तो जगना पड़ता है दिन-रात हमको अपनी डेरी के पीछे कार्य करना पड़ता है तब जाके एक सफल पशुपालन व्यवसाय साबित हो सकता है पशुपालन में अच्छी नस्ल के गाय,भेस का चुनाव करना चाहिए गाय का मिल्क 25 लिटिर तक हो और भेस का 15 लिटिर तक हो ऐसे पसूका चुनाव करेंगे तब ही डेरी सफल हो पायेगी

निष्कर्ष:

Business Ideas For WOMEN’S |घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियास के बारे में हमने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए हैं। यहां आप अपने रुचि के योग्यताओं और संसाधनों के अनुसार उन्हें अनुकरण कर सकती हैं। व्यापार की दुनिया में महिलाओं के लिए बहुत सारे अवसर हैं, और आप अपने स्वतंत्र रूप से बिजनेस में अपना स्थान बना सकती हैं। धैर्य, मेहनत, और संकल्प से आप आपने सपनों को प्राप्त कर सकती हैं। आपकी सफलता की कामना करते हैं!

मुझे उम्मीद है मेरा यह लेख आपको मदद रूप हो सकेगा आपको यह लेख पढके समझ आगया होगा ,घर से बिजनेस कैसे स्टार्ट करें इसी प्रकार के लेख पढ़ने के लिए मेरे ब्लॉक myknowledgeinfo.com को विजिट करते रहें

मेरा यह लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ||

3 thoughts on “Business Ideas For WOMEN’S |घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस आइडियाज”

Leave a Comment